Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया है. इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने इसी सिलसिले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है.
भगदड़ में हुई मौत
अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक 39 साल की महिला की मौत हो गई थी. महिला का बेटा भी इस भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने संध्या थिएटर के मैनेजर, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए पहुंचेगी. वहीं, एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में लिया. इसी स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
पुष्पा 2 की बंपर कमाई
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म सबसे तेज 1 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली भारतीय मूवी बन चुकी है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को तमिल, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’ ने 294 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया था. ‘पुष्पा’ के नाम ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है. वहीं, फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन का मानना है कि अभी ये फिल्म कई और बड़े रिकॉर्ड्स ब्रेक करेगी.