Bangladesh News: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरु हुआ बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना का ख्तापलट कर दिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच त्रिपुरा के अगरतला से 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगरतला में धलाई जिले के अंबासा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 हिंदू परिवारों के 4 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. ये बांग्लादेश में कथित उत्पीड़न से बचने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर त्रिपुरा में दाखिल हुए.
बांग्लादेशी होने की बात की कबूल
अंबासा रेलवे स्टेशन के बाहर घुसपैठियों को गिरफ्तार करने वाले ASI पिंटू दास ने कहा कि उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑटो रिक्शा की जांच की, जहां वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के नागरिक होने की बात कबूल की है.अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि उत्पीड़न की वजह से वे बांग्लादेश छोड़कर असम के सिलचर जाने के इरादे से यहां आए थे.
हिंदूओं के लिए स्थिति खराब
हाल के राजनैतिक बदलावों के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का हवाला देते हुए परिवार धनपुर, किशोरगंज में अपने घरों से भाग निकले थे. गिरफ्तार किए गए लोगों को अंबासा पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है. कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.