in ,

Madhya Pradesh News: रतलाम से आया हैरान कर देने वाला मामला, धर्म के नाम पर पिटाई करता दिखा शख्स

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति 3 बच्चे को मारते नजर आ रहा है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो नाबालिक युवक ने 3 बच्चों से जय श्री राम का नारा लगवाने के लिए उनकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और उसके जांच में जुट गई है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक समुदाय की शिकायत मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्चों की पिटाई का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को माणक चौक थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लगभग 1 महीने पुराना है.

आरोपी की तलाश

रतलाम के एडिशनल SP राजेश खाखा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो लगभग एक से डेढ़ माह पुराना बताया गया है. इस संबंध में आरोपी की तलाश में साइबर टीम को लगाया गया है. विभिन्न धाराओं में तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत लेकर समुदाय विशेष के लोग उनके पास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरे में लिया है. उन्होंने कहा कि इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो BJP के एक भावी नेता में होने चाहिए. BJP के मुख्यमंत्री या मोदी के मंत्री गुलपोशी कब करेंगे?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand Cabinet Expansion : कौन है हेमंत सरकार में शामिल होने वाले मंत्री?

राशिफल शनिवार 7 दिसम्बर,2024