UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक पॉश कॉलोनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ये बवाल किसी और चीज के लिए नहीं बल्कि एक फ्लैट के लिए हो रहा है. दरअसल एक फ्लैट को हाउसिंग सोसाइटी के मूल सदस्य ने मुस्लिम डॉक्टर को बेच दिया.इसके बाद वहां के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. निवासियों का कहना हे कि इस कॉलोनी में साढ़े चार सौ लोग रहते हैं जो एक ही समुदाय के हैं और किसी अन्य समुदाय के आने से व्यवस्था खराब हो जाएगी.
महिलाओं का विरेध प्रदर्शन
इस मुद्दे को लेकर टीडीआई सिटी में रहने वाली महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं पुरुषों ने जिला अधिकारी से अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा खरीदे गए मकान की रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की है. पॉश कालोनी टीडीआई सिटी में करीब 300 से 400 हिंदू परिवार रहते हैं. इस मुद्दे को लेकर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले डॉ. अशोक बजाज ने अपना मकान गुपचुप तरीके से अन्य समुदाय के डॉ. यूसुफ को बेच दिया है. इसके पहले इस पूरी कालोनी में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता था. प्रदर्शन कर रही हिंदू महिलाओं का कहना है कि उन लोगों ने यहां घर ही इसलिए बनाया था कि यहां कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. ऐसे यहां मुस्लिम परिवार आने लगे तो धीरे-धीरे हिंदू अपने घर बेचकर जाने लगेंगे.
पड़ोसी की थी मकान खरीदने की इच्छा
जिस मकान को डॉ. अशोक बजाज ने किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को बेचा था, उसको खरीदेने की इच्छा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने भी जताई थी. उन्होंने पड़ोसी को आश्वासन भी दिया था कि वह मकान उन्हें ही बेचेंगे लेकिन बाद में उन्होंने डॉ. यूसुफ नाम के व्यक्ति को बेच दिया. इस मामले को लेकर कॉलोनी के लोगों ने कहा कि हमने प्रशासन से रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की है. कॉलोनी के लोग रजिस्ट्री का पैसा वापस करने को तैयार हैं.