DDLJ Song: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म रही साल 1995 में रिलीज हुई ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि 29 साल बाद भी इसके गाने और डायलॉग फैन्स की जुबां पर रहते हैं. वैसे, हम इस फिल्म का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि त्सही हवेली ने इजराइल में ‘डीडीएलजी’ (DDLJ) के सुपरहिट गाने के साथ भारतीय मेहमानों का स्वागत किया.
त्सही हलेवी ने गाना किंग खान का गाना
वेब सीरीज ‘फौदा’ फेम एक्टर त्सही हलेवी ने इजराइल में इंडियन फिल्म मेकर राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाया. शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया ये खूबसूरत गाना आज भी फ्रेश लगता है. वहीं, त्सही हलेवी जो एक इजराइली एक्टर और सिंगर हैं, उन्होंने इजरायल के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा दौरे पर आए भारतीय फिल्म प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित एक खास रिसेप्शन डिनर में हिस्सा लिया. इस डिनर का नेतृत्व फिल्म मेकर राहुल मित्रा कर रहे थे.
अद्भुत रही मुलाकात
इजराइल के पॉपुलर फिल्म एक्टर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज ‘फौदा’ में काम कर चुके त्सही हलेवी ने इस मौके पर अपनी आवाज में शाहरुख खान का गाना गाकर समा बांध दिया. वहीं, राहुल मित्रा का कहना है कि त्सही के साथ शानदार इजराइली व्यंजनों का आनंद लेना और उनके साथ घुलना-मिलना बहुत अद्भुत था.!
यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A. Block Protest: अदाणी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्षी गुट का विरोध प्रदर्शन