Border–Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर शंका बनी हुई है. टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने लाइन-अप में फ्लोटर होने की ‘मानसिक चुनौती’ को पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं उन्हें सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर भरोसा है.
पर्थ में किया था केएल राहुल ने कमाल
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पारी की शुरुआत करते हुए 26 और 77 रन बनाए थे. इस बल्लेबाजी के बाद उन्होंने अपने आलोचकों का दिल जीत लिया था क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने निम्न स्तर का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को पहली बार किसी ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से सीरीज को हरा दिया था.
रोहित की वापसी के बाद होगा बल्लेबाजी में बदलाव!
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के बाद राहुल की बल्लेबाजी क्रम पर बदलाव होने की संभावना हो सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा ज्यादातर ओपिनिंग करते हैं. इसी बीच अब राहुल की बल्लेबाजी को लेकर असमंजस हो गया है कि वह किस क्रम में बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. वहीं, केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब उनका कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन्हें किस क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ सकता है. लेकिन एक बात जरूर है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे.