in ,

फिल्मों से ब्रेक लेने के बीच Vikrant Massey ने PM मोदी संग देखी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी दिखे साथ

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी किया जा चुका है. इस बीच विक्रांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस फिल्म का लुत्फ उठाया.

The Sabarmati Report: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तभी से ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ये फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बड़े-बड़े राजनेताओं का दिल भी जीत रही है. दरअसल, हाल ही में विक्रांत मैसी और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिपोर्ट देखी.

PM के साथ फिल्म देखने का अनुभव

सोमवार को ‘साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फिल्म देखी. इस बारे में एक्टर ने कहा- ‘पीएम मोदी के साथ फिल्म देखना बहुत ही अलग अनुभव था’. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा जैसे दिग्गज मंत्रियों ने भी सोमवार को संसद परिसर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी.

फिल्म की पूरी टीम थी मौजूद

इस दौरान ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्टार कास्ट यानी विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्दी डोगरा भी मौजूद थीं. अब बात करें फिल्म की कहानी की तो धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है. 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा शहर में एक ट्रेन में आग लगने से 90 लोगों की मौत हुई थी. उसी घटना की सच्चाई को विक्रांत मैसी की फिल्म में दिखाया गया है. हालांकि, हर तरफ फिल्म की चर्चा होने के बावजूद भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं कर पा रही है. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 31 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है. वो भी तब जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः Bridal Special Dresses: शादी के रिसेप्शन में पहन लीजिए ऐसी 5 खूबसूरत Dresses, हर कोई हो जाएगा आप पर फिदा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I.N.D.I.A. Block Protest: अदाणी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्षी गुट का विरोध प्रदर्शन

Jammu & Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर