I.N.D.I.A. Block Protest: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो चुका है. इस बीच मंगलवार को भी सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ.अदाणी मामले पर विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट करने के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. संसद भवन परिसर में अदाणी मुद्दे पर विपक्षी गुट इंडिया के कई सांसदों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया और इस मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की.
प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, शिवसेना (उद्धव गुट), डीएमके समेत कई सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरे में लेते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एएपी सांसद संजय सिंह, आरजेडी सांसद मीसा भारती और शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद अरविंद सावंत ने भी संसद के मकर द्वार की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
विपक्ष की क्या है मांग?
विपक्षी दल अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी और कंपनी के बाकी अधिकारियों पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं. गौतम अडाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद, कांग्रेस ने कहा है कि वे उनके समूह से जुड़े घोटालों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते हैं.