in ,

विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक, कहा- ‘समय आ गया है खुद को संभालने का और घर…’

Vikrant Massey: ’12th फेल’ स्टार विक्रांत मैसी ने अपने फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक लेना का एलान कर दिया है.

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अपनी फिल्मों के जरिए वो इस बात को कई बार साबित भी कर चुके हैं. हालांकि, अब एक्टर के एक फैसले ने उनके फैन्स को परेशान कर दिया है. दरअसल, सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने संकेत दिया कि वो फिल्मों से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं.

द साबरमती रिपोर्ट का जलवा

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पिछले साल विक्रांत मैसी को अपनी फिल्म ’12th फेल’ के जरिए फैन्स और क्रिटिक्स से खूब वाहवाही मिली. इसके अलावा इस साल रिलीज हुई उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्टर 36’ में भीविक्रांत के काम की जमकर तारीफ हुई.

विक्रांत का पोस्ट

37 साल के विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि वक्त आ गया है कि मैं अपने आपको फिर से तरोताजा करूं. एक पति, पिता और बेटा होने के नाते मैं अपने घर वापस जाऊं.’

फरवरी में पूरा हुआ परिवार

विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर इसी साल फरवरी के महीने में माता-पिता बनें हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है. वहीं, अपने इस्टाग्राम पोस्ट में विक्रांत ने ये भी बताया कि अगले साल यानी 2025 में उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है. उन्होंने लिखा- ‘2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे, पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादें. आप सभी का फिर से शुक्रिया.’

यह भी पढ़ेंः Delhi Trade Fair 2024 : दिल्ली में लगे ट्रेड फेयर में हुई सबसे बड़ी चोरी, खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है अवध ओझा? जिन्होंने कोचिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद थामा AAP का हाथ; जानें पूरी डिटेल्स

Farmers Protest: क्या है किसान की मांग जिसके लिए होने जा रहा है दिल्ली कूच?