Tamil Nadu News: तिरुवन्नमलई जिले में आसमान से गिरने वाली आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच भारी बारिश के बाद मशहूर अन्नामलाईयार पहाड़ी की निचली ढलानों पर स्थित कुछ घरों पर चट्टान गिर गई है. इस वजह से 5 से 7 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है.
अधिकारी ने दी सूचना
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि शहर में भारी बारिश के चलते वे राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. वहीं, डीएम डी. भास्कर पांडियन और SP एम. सुधाकर ने रविवार शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया. अग्निशमन और बचाव सेवा के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित झोपड़ियों पर एक बड़ी चट्टान गिर गई. सूचना मिली है कि चट्टान के गिरने की वजह से 5 से 7 लोग फंसे हुए हैं.