Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज 01 दिसंबर से हो चुका है. ये शानदार उत्सव प्रयागराज में 12 दिसंबर तक चलेगा. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारंभ हो चुका है. इस शानदार मौके की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शोभायात्रा के साथ हुई. आयोजन में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने वाले लोकनृत्य और शिल्पकला का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.
मेले से पहले निकला जुलूस
मेले की शुरुआत से पहले प्रयागराज की सड़कों पर एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें पूरे भारत के कलाकार गर्व से अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का प्रदर्शन कर रहे थे. इस साल राष्ट्रीय शिल्प मेले की थीम आगामी महाकुंभ 2025 पर रखी गई है. आने वाले समय में प्रयागराज, देश के हर कोने से आ रहे कलाकारों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
आयोजकों ने दी जानकारी
आयोजकों के अनुसार, राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्देश्य हर साल देश के सभी सांस्कृतिक क्षेत्रों से कलाकार समूहों, शिल्प कारीगरों और व्यापारियों को एक मंच पर लाना है. मेले में क्षेत्रीय लोक कलाओं, संगीत, नृत्य, शिल्प, पारंपरिक कपड़े और क्षेत्रीय व्यंजनों को पेश किया जाएगा. सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 12 दिसंबर, 2025 तक चलेगा. यह मेला भारत की समृद्ध विविध कला और संस्कृति का अनुभव करने का एक अनूठा मौका है.