Delhi News: BJP प्रवक्ता गौरव भाटिका ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP के नेता नरेश बालियान और पूर्व-सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. गौरव ने AAP को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी बताया है.
ऑडियो किया शेयर
इस मिद्दे पर बात करते हुए गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि इसमें AAP के विधायक नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं और एक बिल्डर से वसूली के करने के लिए कहते हैं. इस दौरान उन्हें डर लगता है तो वो गैंगस्टर से कहते हैं कि दूसरे फोन पर बात करते हैं.
BJP ने लगाए आरोप
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए AAP को जमकर घेरा है. गोरव ने आम आदमी पार्टी को कट्टर बेइमान पार्टी बताया है. उन्होंने आगे कहा कि इस पार्टी का सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर हैं, जो खुलेआम वसूली करते हैं. क्या संविधान की शपथ लेने वाले एक विधायक का काम निर्दोष नागरिकों को धमकाना और उसकी सहमति से जबरन वसूली रैकेट चलाना है?
उनका ये बयान तब आया है जब AAP शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया था. इस दौरान AAP ने केंद्र सरकार को कहा कि उन्होंने दिल्ली को “गैंगस्टर राजधानी” में बदल दिया है.
नरेश बालियान ने किया पलटवार
BJP के इन सवालों का जवाब देते हुए AAP विधायक नरेश बालियान सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने हाईकोर्ट कोर्ट के उस फैसले की याद दिलाई है. ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इस ऑडियो को गलत और ट्रैप तथा धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था. ये कई साल पुराना मामला है. जब अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर BJP को घेरा तो ये कई साल पुराना फर्जी खबर लेकर आए हैं.