Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की फिल्मोग्राफी अपने आप में बहुत कुछ कहती है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. खास बात यह है कि उनके काम को लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स भी पसंद करते हैं. बॉलीवुड में प्रियंका ने ‘एतराज़’, ‘डॉन’, ‘बर्फी’, ‘मैरी कॉम’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. कई हॉलीवुड फिल्मों और इंटरनेशनल वेब सीरीज में काम करके वो अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. हालांकि, इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट किए हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें प्रियंका ने ठुकराया तो किसी और की किस्मत चमकी.
Bharat
कैटरीना कैफ ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में ‘कुमुद रैना’ की भूमिका निभाई. हालांकि, उनसे पहले ये रोल प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था. उन्हें भारत में साइन भी कर लिया था. लेकिन प्रियंका ने बाद में इस प्रोजेक्ट से खुद को दूर कर लिया था क्योंकि साल 2018 में भारत की शूटिंग और उनकी शादी की तारीख क्लैश हो रही थी.
Cocktail
दीपिका पादुकोण को असली सक्सेस फिल्म ‘कॉकटेल’ के हिट होने के बाद ही मिली है. हालांकि, दीपिका इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. दरअसल, दीपिका से पहले प्रियंका चोपड़ा को ‘वेरोनिका’ की भूमिका की पेशकश की गई थी. हालांकि, पीसी ने इस ऑफस को भी रिजेक्ट कर दिया था.
Sultan
भारत से पहले प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की एक और सुपरहिट फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी थीं जिसका नाम है ‘सुल्तान’. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहती थीं कि इस फिल्म में उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा काम करें. आखिरकार, ‘सुल्तान’ की ‘आरफा’ का किरदार अनुष्का शर्मा ने निभाया.
2 स्टेट्स
आलिया भट्ट ने फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में ‘अनन्या स्वामीनाथन’ का रोल किया था. लेकिन उनसे पहले ये रोल प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था. हालांकि, उस वक्त प्रियंका ‘कृष 3’ और ‘बर्फी’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं. ऐसे में उन्हें ‘2 स्टेट्’स को ना कहना पड़ा.
रेस 2
एक और फिल्म जिसे प्रियंका चोपड़ा ने रिजेक्ट कर दिया था जो बाद में दीपिका पादुकोण की झोली में आकर गिरी उसका नाम है ‘रेस 2’. ‘रेस 2’ में सैफ अली खान के साथ ‘अलीना मलिक’ की भूमिका निभाने के लिए प्रियंका चोपड़ा मेकर्स की पहली पसंद थीं. हालांकि, ‘डॉन 2’ की शूटिंग के लिए वो पहले ही अपनी डेट्स दे चुकी थीं. यही वजह है कि उन्हें ये फिल्म भी छोड़नी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः Egg Hair Masks: चाहिए सिल्की शाइनी और स्ट्रॉन्ग हेयर तो अंडे का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल