in ,

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, जानिए नए कार्ड में होगी क्या खासियत ?

PAN Card Update : वह बदलाव क्या है? इसका असर क्या होगा? और लोगों के लिए कितना फायदेमंद होगा?

PAN Card Update : चाहे लोन अप्लाई करना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, फ्लैट खरीदना हो या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम हो… पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है. सरकार ने इस पैन कार्ड में बड़ा बदलाव करने का एलान कर दिया है.

सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार 1435 करोड़ रुपये खर्च करेगी. नया पैन कार्ड मौजूदा पैनकार्ड से काफी एडवांस होगा. 10 अंकों वाला पैन कार्ड ऐसा दस्तावेज है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है. इसे और एडवांस बनाकर सरकार इसे बेहकर और सुरक्षित बनाना चाहती है. इसका मकसद डिजिटल सिक्युरिटी को मजबूत करना और फर्जीवाड़े और डेटा चोरी की संभावना को कम से कम करना है.

पुराने से काफी अलग है नया पैन कार्ड

नया पैन कार्ड पुराने से काफी अलग होगा. नए पैन कार्ड में QR कोड होंगे. इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाया जाएया. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए लोगों को अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे यानी लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. स्कैनर लगे नए पैन कार्ड में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. इसका मकसद पैन कार्ड को अधिक सुरक्षित और टैक्सपेयर्स के परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सभी सरकारी एजेंसियों के लिए ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है. इसके साथ ही पैन कार्ड की बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ इसकी सर्विस को आसान और तेज बनाना है. नया पैन कार्ड पुराने पैन कार्ड से काफी अलग होगा. नए पैन कार्ड यानी PAN 2.0 में कार्ड को QR कोड के साथ जारी किया जाएगा.

फायदे भी जान लीजिए

नई व्यवस्था में पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है और वह अमान्य भी नहीं होगा.
उपभोक्ताओं को नया पैन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
नए पैन कार्ड में QR कोड जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
उपभोक्ताओं को पैन अपग्रेडेशन के लिए भुगतान करने की आवश्यकता ही नहीं होगी.
पैन का अपग्रेडेशन Free होगा
PAN कार्ड उपभोक्ताओं को फ्री में ही डिलीवर किया जाएगा.
पैन 2.0 दरअसल, PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप होगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विश्वराज सिंह के राजतिलक पर बवाल कटने का क्या है मामला? सिटी पैलेस में किसने रोकी एंट्री

उदयपुर की रॉयल फैमिली में विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पहला रिएक्शन, कह दी बड़ी बात