Egg Hair Masks: अंडा एक सुपरफूड है जो हाई प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, ई और डी जैसे कई गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की मजबूती, बायोटिन बालों की ग्रोथ और विटामिन बालों की स्मूदनेस और शाइन को बढ़ाने में मदद करते हैं. अंडे की जर्दी बालों को अंदर से नरिश बनाए रखती है. वहीं, एग व्हाइट बालों के एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस रखने के साथ ही सफाई भी करता है. इस तरह से देखा जाए तो अंडा बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे में आज हम आपके लिए अंडे के कई ऐसे हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो बालों की हर एक समस्या को दूर कर सकते हैं.
दही-अंडा हेयर मास्क
इसके लिए दही और अंडे को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसे बालों की स्कैल्प और टिप्स पर अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें. यह हेयर मास्क बालों को डीप मॉइश्चराइज करते हए डैमेज को भी रिपेयर करता है.
कोकोनट ऑयल-अंडा हेयर मास्क
इसके लिए 2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल में 1 अंडा मिलाएं. फिर इस मिक्सर को बालों की स्कैल्प और टिप्स में अच्छी तरह से लगाकर 30 से 1 घंटे बाद हेयर वॉश कर करें. इस हेयर मास्क की मदद से बालों की कंडीशनिंग होती है साथ इन्हें मजबूती भी प्रदान होती है.
एलोवेरा जेल-अंडा हेयर मास्क
इसके लिए 1 अंडे और एलोवेरा जेल को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इस मास्क को बालों की स्कैल्प और टिप्स पर लगाकर 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें. यह हेयर मास्क ड्राई स्कैल्प को हाइड्रेट करने में सहायक होता है.
नींबू-अंडा हेयर मास्क
अगर आप डेंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं तो नींबू के रस में अंडा मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. इस हेयर मास्क से बालों की डीप क्लीनिंग होती है डिससे डैंड्रफ को हटाने में मदद मिलती है.
मेथी पाउडर-अंडा हेयर मास्क
अगर आपको बाल झड़ने की समस्या हो रही हैं तो मेथी पाउडर में एक अंडा मिलाकर स्कैल्प में अप्लाई करें. फिर 30 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें. यह हेयर मास्क को लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाता है जिससे हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है.