Bajrang Punia NADA Ban: NADA यानी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. NADA ने एंटी-डोपिंग कोड के उल्लंघन के लिए बजरंग पुनिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
NADA ने बजरंग पुनिया की ओर से डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इन्कार करने के बाद 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.
टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को इससे पहले 23 अप्रैल को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या वह कुश्ती में वापसी कर सकते हैं.
डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से किया इन्कार
NADA ने यह एक्शन मंगलवार (26 नवंबर) को लिया है. यह पूरा मामला 10 मार्च का है. दरअसल, 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के लिए चयन में ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इन्कार कर दिया था.
इससे पहले 23 अप्रैल को स्थायी रूप से निलंबित किए जाने के बाद बजरंग पुनिया को कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था UWW (United World Wrestling) ने भी बैन कर दिया था. इस कार्रवाई के खिलाफ बजरंग पुनिया ने अपील की थी.
अपील पर ADDP यानी अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को NADA की ओर से आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक बैन को रद्द कर दिया था.
NADA ने फिर 23 जून को बजरंग पुनिया के खिलाफ नोटिस जारी किया. इस पर बजरंग पुनिया ने 11 जुलाई को लिखित रूप से आरोप को चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ेंः Nath Designs: परफेक्ट वेडिंग लुक के लिए ट्राई करें ये नथ डिजाइन