in ,

विश्वराज सिंह के राजतिलक पर बवाल कटने का क्या है मामला? सिटी पैलेस में किसने रोकी एंट्री

Udaipur City Palace Controversy : चित्तोड़गढ़ का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद विश्वराज सिंह का राजतिलक कराया गया, लेकिन इस दौरान उनके चाचा की वजह से कार्यक्रम फीका पड़ गया.

Udaipur City Palace Controversy : राजस्थान की मेवाड़ रियासत में पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद नए महाराणा विश्वराज सिंह का राजतिलक कराया गया. इस दौरान वहां पर काफी हंगामा हो गया. चित्तौड़गढ़ का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद उनका राजतिलक कराया गया, लेकिन नए महाराणा को ‘सिटी पैलेस’ में एंट्री नहीं मिलने के बाद विवाद शुरू हो गया और जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस को भी पैलेस में बुलाना पड़ा. दरअसल, मामला यह है कि महेन्द्र सिंह और उनके अलग हुए छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच चल रहे विवाद की वजह से कार्यक्रम में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ा.

नोटिस जारी करके एंट्री पर लगाई रोक

मामला यह है कि चित्तौड़गढ़ में महाराणा के रूप में राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह अपने साथियों के साथ सिटी पैलेस पहुंचे थे. इसके बाद पैलेस में स्थित धूणी माता दर्शन करने के लिए पहुंचे थे जहां उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ ने दर्शन करने के लिए रोक दिया, जिसके बाद विश्वराज सिंह के समर्थकों ने पैलेस बाहर की हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच पथराव तक शुरू हो गया. परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तक बुलाना पड़ा. बता दें कि मौजूदा समय में पैलेस पर चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ का दबदबा है उन्होंने एक नोटिस जारी करके विश्वराज सिंह की राजतिलक के रस्म के लिए पैलेस में एंट्री बंद कर दी थी. नोटिस में स्पष्ट लिखा था कि ट्रस्ट से किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

सिटी पैलेस के दरवाजे बंद होने के बाद विश्वराज सिंह ने महल के बाहर जमकर हंगामा किया. बैरिकैडिंग हटा दी गई और विश्वराज के समर्थकों की पुलिस से भी कहासुनी हुई. वहीं, पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. भारी विवाद के बीच विश्वराज सिंह अपनी तीन गाड़ियों के सिटी पैलेस में एंट्री दी गई लेकिन पुलिस में काफिले से जुड़ी दूसरी गाड़ियों को एंट्री करने से साफ मना कर दिया. बता दें कि विश्वराज सिंह BJP की तरफ से विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा कुमारी मौजूदा सांसद हैं. इसी बीच विश्वराज सिंह का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है कि लोगों ने इंसाफ के लिए आवाज उठाई और मुझे उससे ज्यादा खुशी यह है कि लोगों ने विरोध के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखा. उन्होंने आगे कहा कि अगर मेवाड़ बहादुरी के लिए जाना जाता है तो वह सभ्य के लिए काफी प्रसिद्ध है.

देर रात तक मचा जमकर हंगामा

उदयपुर में स्थित सिटी पैलेस के बाहर सोमवार देर रात तक स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी रही जहां मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके अलावा देर रात में सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ. सिटी पैलेस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. मौजूदा हालात को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सिटी पैलेस में बड़ी पोल से धूणी और जनाना महल तक के लिए विवादित क्षेत्र के लिए रिसीवर नियुक्त करने को लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 लुक्स है बेहद खूबसूरत, नई नवेली दुल्हन हो सकती हैं ऐसे तैयार

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, जानिए नए कार्ड में होगी क्या खासियत ?