Sonarika Bhadoria Beautiful Ethnic Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के नाम से मशहूर सोनारिका भदौरिया अपनी खूबसूरती और शानदार फैशन सेंस के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रही हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और ब्यूटी ने लोगों के दिलों में इस कदर जगह बनाई कि सोनारिका पर फैन्स भर-भरकर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सोनारिका के ऐसे ग्लैमसर लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे नई नवेली दुल्हन तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
बेज साड़ी
सोनारिका बेज कलर की इस सिल्क साड़ी में हमेशा की तरह हसीन दिख रही हैं. रेल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने लाल रंग के फुल स्लीव्स ब्लाउज, गोल्डन चांदबाली और रेड गजरे के साथ कैरी किया. शादी के बाद अगर आप अपने स्टाइल से सभी का दिल जीता चाहती हैं तो एक्ट्रेस की यह साड़ी कमाल है.
पर्पल सूट
सोनारिका इस पर्पल अनारकली सूट में किसी राजकुमारी जैसी नजर आ रही हैं. मल्टीकलर डिजाइन वाले इस फ्लोर लैंथ सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, गोल्डन चोकर, चांदबाली और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. शादी के बाद अगर आप रेड अलग से हटके कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो सोनारिका के इस सूट से आइडिया ले सकती हैं.
ऑफव्हाइट सूट
सोनारिका इस ऑफव्हाइट अनारकली में बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल दिख रही हैं. गोल्डन-रेड बॉर्डर वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, लाल चूड़े, मंगलसूत्र, मिनिमल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. अगर आप पेस्टल लवर है तो नई दुल्हन पर सोनारिका का यह सूट डिजाइन खूब जचेंगा.