in ,

महाराष्ट्र का ‘CM’ कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सीधे गुजरात को फायदा पहुंचाएगा, संजय राउत बोले- इसका फैसला दिल्ली करेगी

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को बहुमत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा हो रही है, इसी बीच संजय राउत ने तंज कसा और कहा कि यहां का सीएम दिल्ली तय करेगी.

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र इलेक्शन में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) को तगड़ा झटका लगा है और नतीजों में 20 सीट मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि महाराष्ट्र ने उनके साथ ऐसा किया है. चुनाव में महायुति को बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच शिवेसना (यूबीटी) के सांसद उद्धव ठाकर ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गुजरात को फायदा पहुंचा सके, इसका फैसला दिल्करेगी.

गुजरात को लाभ पहुंचाने वाला सीएम बनेगा

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गुजरात को लाभ पहुंचा सके और अब इसका फैसला राष्ट्रीय राजधानी से तय किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री दिल्ली द्वारा तय किया जाएगा जो गुजरात को लाभ पहुंचाने के तरीकों के बारे में सोच सकता है. वह मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर महाराष्ट्र के विकास के बारे में सोच नहीं सकता है. साथ ही महाराष्ट्र के सीएम का फैसला दिल्ली में बैठे मोदी और शाह तय करेंगे.

EVM को लेकर 400 से ज्यादा शिकायत मिली

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में ईवीएम के बारे में 400 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं और इसकी जांच की जा रही है. राउत ने बताया कि हमें महाराष्ट्र में ईवीएम से रिलेटेड 400 अधिक शिकायतें मिली हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके बारे में बाद में सोचेंगे क्या करना है. विपक्ष लगातार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी में उपचुनाव में ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, BSP सुप्रीमो मायावती ने मतदान में अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि BSP भविष्य में खासकर राज्य में होने वाले उपचुनाव नहीं लड़ेगी जब तक इलेक्शन कमीशन फर्जी मतदान को रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठा लेती है.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits Of Eating Grapes In Winters: अंगूर है बेहद गुणकारी, सर्दियों में इसे खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे,

चुनाव से पहले केजरीवाल ने चलाया ‘मुफ्त रेवड़ी’ का अभियान, जानें क्या है AAP का प्लान?