Delhi Election 2025 : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को AAP ने अपने 11 उम्मीदवारों का एलान किया तो शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री की रेवड़ी अभियान लॉन्च कर दिया है. मामला यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त वाली स्कीमों को भारतीय जनता पार्टी ने रेवड़ी कल्चर को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को घेरा था. लेकिन अब इन फ्री रेवड़ी को राजनीतिक हथियार बना लिया है और वह इसे लेकर विधानसभा क्षेत्रों में लगातार प्रचार कर रहे हैं.
‘मुफ्त रेवड़ी’ पर दिल्ली वाले फैसला लें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्लीवासियों को मुफ्त की छह रेवड़ियां देने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के कई मंचों से कह चुके हैं केजरीवाल मुफ्त रेवड़ी देने का काम कर रहा है और इसको जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से पूछा कि क्या आपको यह छह मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं? साथ ही उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी देश में कई राज्यों में सरकारें हैं लेकिन हमने जो दिल्ली के लोगों को सेवा देने का काम किया है वह सारी सुविधाएं BJP शासित राज्यों में नहीं दी गई हैं.
यह हैं केजरीवाल की 6 मुफ्त रेवड़ियां
- महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा
- बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा
- दिल्ली में फ्री बिजली और चौबीस घंटे बिजली और नो पॉवर कट
- मुफ्त पानी, हर परिवार को हर महीने बीस हजार लीटर फ्री पानी
- शानदार मोहल्ला क्लिनिक और फ्री अस्पतालों की सेवाएं
- अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा