Nath Designs: शादियों का सीजन चल रहा है जिसके लिए होने वाली दुल्हनों ने अपनी शॉपिंग भी शुरू कर दी है. अपनी शादी में कुछ लड़कियां गोल्ड की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में उनको अपने सभी ज्वेलरी के डिजाइन लेटेस्ट और यूनिक चाहिए होते हैं. आपके ज्वेलरी डिजाइन की तलाश को पूरा करने के लिए हम कुछ नथ के डिजाइन लेकर आए हैं.
हैवी नथ
हैवा नथ डिजाइन इस समय काफी ट्रेंड में है. ये दिखने में काफी हैवी होते हैं और इसमें काफी बारीक काम किया होता है. नथ की इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इस डिजाइन को वो लोग भी पहन सकते हैं जिनके नाक नहीं छिदाए होते हैं या फिर नाक का छेद छोटा होता है.
घुंघरू नथ
घुंघरू नथ लड़कियों को बेहद पसंद आता है. ये दिखने में काफी सिंपल लगते हैं. पहाड़ी नथ की यहि पहचान है कि वह बड़ा और बारीक हो साथ ही उसमें खूब सारे बारीक घुंघरू भी बने हुए हों.
मोर नथ
नथ में मोर बनना सालों पुराना है. मोर डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता है. इस नथ में सुनार कई अलग-अलग तरह से मोर बनाकर डिजाइन को पूरा करते हैं.
लटकन नथ
नथ डिजाइन में मोर तो काफी लोग बनवाना पसंद करते हैं लेकिन नथ के डिजाइन में मोर के साथ खूबसूरत डिजाइन वाला फूल भी बना दिया जाए तो डिजाइन की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है. इस डिजाइन के ऊपर लगी लटकन और डिजाइन नथ की खूबसूरती को बढ़ा देती है.