Weekend Entertainment: हर हफ्ते सिनेमा लवर्स के लिए एक टफ टास्क होता है कि इस वीक हमें ये सीरीज या फिल्म को खत्म करना है. ऐसे में लोग अलग-अलग जगहों पर सीरीज या फिल्मों की खोज करते हैं और अपने वीकेंड को मजेदार बनाते हैं. ऐसे में हम आपके समय को बचाने के लिए कुछ फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में या घर पर ही बैठकर देख सकते हैं.
‘आई वांट टू टॉक’
‘आई वांट टू टॉक’ एक हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म के ट्रेलर को 5 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी पर अब यह फिल्म अब 22 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुके है.
ये काली काली आंखें सीजन 2
ये काली काली आँखें का सीजन 2 एक रोमांस थ्रिलर सीरीज है जिसका निर्देशन प्रतिभाशाली सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, अंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीजन 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
ड्यून: पार्ट 2
ड्यून: पार्ट 2 ने इसी साल मार्च के महीने में बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है. इसी कड़ी में अब ड्यून यूनिवर्स का साम्राज्य OTT पर भी दस्तक दे रहा है.