in ,

Most Popular TV Show: जिन्होंने तोड़े TRP के सारे रिकॉर्ड, ये हैं टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो

TV Show: मनोरंजन के लिए दर्शक अलग-अलग टीवी शो देखना पसंद करते हैं. कई शो दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ देते हैं तो कुछ का दम जल्दी ही निकल जाता है.

ऐसे में आज उन टीवी सीरियल्स के बारे में जानेंगे जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इन टीवी शोज ने कई एक्टर्स की जिंदगी बनाई और उन्हें शोबिज की दुनिया में पहचान दिलाई.

‘कहानी घर घर की’

‘कहानी घर घर की’ बालाजी टेलीफिल्म्स के सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक है. इसकी कहानी एक ऐसी बहू के बारे में है जो खुद के लिए बड़ी मजबूती से फैसले लेती है. एकता कपूर का ये शो साल 2000 से 2008 तक ऑनएयर रहा. इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज की लिस्ट में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नाम तो शामिल होना ही था. ये शो साल 2000 से 2008 तक टीवी पर चला. 8 साल की लंबी जर्नी में इस शो के 1 हजार 833 एपिसोड टेलिकास्ट हुए. इस शो का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था.

‘कसौटी जिंदगी की’

टीवा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को घर-घर में पहचान दिलाने वाला टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ ही था. इस टीवी सीरियल में श्वेता के साथ सिजेन खान भी थे. साल 2001 से 2008 तक इस शो के 1 हजार 423 एपिसोड आए. इस सीरियल में प्रेरणा बनकर श्वेता ने लाखों दिलों पर राज किया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शूटिंग करते हुए मनोज बाजपेयी हुए घायल, एक्टर के घुटने में लगी चोट से फैन्स हुए परेशान

Australia vs India 1st Test Perth: डेव्यू मैच खेल रहे रेड्डी एक छोर पर डटे रहे, टीम 150 पर ढेर