in

बच्चों की लड़ाई के बीच में आया पिता, 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक; वीडियो वायरल

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम से पुलिस ने एक 35 साल के शराब व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जानकारी पुलिस ने खुद दी है.

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम से आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है. डीएलएफ फेज 3 हाउसिंग सोसाइटी के पार्क में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान 35 साल के शराब व्यवसायी ने 12 साल के लड़के पर रिवॉल्वर तान दिया जिसके बाद से यह मामला पुलिस तक पहुंच गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है.
गिरफ्तार हुआ आरोपी

बता दें कि ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका फुटेज किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ पुलिस ने शराब व्यवसायी प्रतीक सचदेवा की लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद प्रतीक को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.

पुलिस ने बताया सच

पुलिस के मुताबिक यह घटना लैगून अपार्टमेंट के पार्क में हुई जहां कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे, तब ही किसी बात को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया और उनमें से एक ने घर जाकर अपने पिता को लड़ाई के बारे में बताया जिसके बाद से पिता गुस्से में आगबबूला हो गया और अपनी रिवॉल्वर लेकर पार्क में आ गया और 12 साल के लड़के पर तान दी.

इस वीडियो में सचदेवा की पत्नी को पार्क में आते और पति को वहां से जाने के लिए कहते हुए देखा जा रहा है. गनीमत ये रही कि आरोपी की पत्नी से उसे रोक लिया. पुलिस ने आगे बताया कि घटना के बाद डरे हुए लड़के को रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है.

लड़के के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि इस घटने के बाद से लड़के के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. यह शिकायत डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन में की गई थी जिसके बाद सचदेवा के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, क्या UP में भी टैक्स फ्री होगी विक्रांत मैसी की फिल्म?

शूटिंग करते हुए मनोज बाजपेयी हुए घायल, एक्टर के घुटने में लगी चोट से फैन्स हुए परेशान