in

CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, क्या UP में भी टैक्स फ्री होगी विक्रांत मैसी की फिल्म?

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी थिएटर में जाकर ये फिल्म देखी.

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तभी से ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. आम जनता के साथ-साथ कई नेताओं ने भी असली घटना पर आधारित इस फिल्म की तारीफ की है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे. हाल ही में सीएम योगी लखनऊ के एक सिनेप्लेक्स में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे. इस दौरान उनके सात उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विक्रांत मैसी भी मौजूद थे.

असली घटना पर बनी फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की कहानी साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है. उस वक्त साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की वजह से 59 लोगों की जान चली गई थी. इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक जर्नलिस्ट के किरदार में हैं. उनके साथ राशि खन्ना और रसिका दुग्गज भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में अहम भूमिका में हैं.

विक्रांत ने की CM से मुलाकात

धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 13.06 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. आपको बता दें कि फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की फोटो भी शेयर की थी.

इन फिल्मों से करेंगे धमाल

अब बात करें ’12th फेल’ स्टार विक्रांत मैसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो जल्द ही वो फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वो शनाया कपूर के साथ लीड रोल में होंगे. ये फिल्म संजय कपूर की बेटी शनाया की डेब्यू फिल्म है. संतोषी सिंह के डायरेक्शन में बन रही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक लव स्टोरी होगी.

यह भी पढ़ेंः Neha Sharma Birthday: सहेली की शादी में मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, जब पहनेंगी नेहा शर्मा जैसे Trendy लहंगे

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुयाना का ‘एक्सीलेंस अवॉर्ड’ मिलने पर क्या बोले पीएम नरेन्द्र मोदी

बच्चों की लड़ाई के बीच में आया पिता, 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक; वीडियो वायरल