Share Market News : देश के दिग्गज उद्यमी गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर अमेरिका में अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर या करीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और फिर इसे छिपाने का आरोप लगा है. इसका असर अमेरिका से लेकर भारत तक नजर आया. एक ओर इस मामले में जहां विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं, दूसरी तरफ शेयर बाजार पर इसका बुरा असर हुआ है.
लुढ़के अडाणी के शेयर
गुरुवार की सुबह शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए बेहद बुरी रही. खासतौर से जिन लोगों नें अडाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश किया है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. अदाणी एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज में 20 फीसदी की गिरावट आई. दरअसल, गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पुराने एक प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अदाणी पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
इन शेयरों में दिखी गिरावट
अदाणी ग्रुप प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 19.17 फीसदी की गिरावट, अदाणी टोटल गैस में 18.14 फीसदी की गिरावट और अदाणी पावर में 17.79 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की गिरावट आई.
लंबी है शेयर्स की लिस्ट
अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स में 14.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, ACC में 14.54 फीसदी, NDTV में 14.37 फीसदी और अदाणी विल्मर के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई. अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियां तो दिन के लिए अपनी न्यूनतम व्यापार अनुमेय सीमा तक भी पहुंच गई हैं. इक्विटी बाजार में, सुबह के कारोबार के दौरान BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 547.76 अंक गिरकर 77,030.62 पर और NSE निफ्टी 219.10 अंक गिरकर 23,306.45 पर कारोबार कर रहा था.
क्या है अडाणी पर आरोप
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर पर 2020- 2024 के बीच 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. उन्होंने ऐसा एक एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए किया जिससे अदाणी ग्रुप को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का प्रोफिट हो सकता था. वहीं, अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि यह बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाई गई.
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा हुई बाहर