in

गुयाना का ‘एक्सीलेंस अवॉर्ड’ मिलने पर क्या बोले पीएम नरेन्द्र मोदी

Prime Minister Modi conferred Guyana highest National Award : विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने ये सम्मान भारत के लोगों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया है.

Prime Minister Modi conferred Guyana highest National Award : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें कोरोना महामारी के दौरान वैश्विक समुदाय में उनके योगदान और दो कैरिबियाई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है. इन दिनों पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत अंतिम चरण में गुयाना में हैं.

PM ने कहा- 140 भारतीयों का सम्मान

अपनी तीन देशों की यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया. सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का है, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है. हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तीकरण के रोल मॉडल हैं.

मोदी ने की राष्ट्रपति इरफान अली की तारीफ

उन्होंने आगे कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हमें हम क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. भारत और गुयाना के संबंध हमारे साझा इतिहास और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित है. इन संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली का निजी रूप से बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनके नेतृत्व में हम हर दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे विदेशी नेता हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गौतम अदाणी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अमेरिका से लेकर भारत तक हड़कंप; शेयर बाजार धड़ाम

CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, क्या UP में भी टैक्स फ्री होगी विक्रांत मैसी की फिल्म?