in ,

Neha Sharma Birthday: सहेली की शादी में मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, जब पहनेंगी नेहा शर्मा जैसे Trendy लहंगे

Neha Sharma Birthday: नेहा शर्मा 21 नवंबर, गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए इस अवसर पर देखिए नेहा के कुछ खूबसूरत लुक्स.

Neha Sharma Birthday: नेहा शर्मा बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ से की थी. इसके बाद नेहा ने साल 2010 में फिल्म ‘क्रूक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. वह अपनी हॉटनेस, कर्वी फिगर और जबरदस्त फैशन सेंस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नेहा हर लुक में कमाल की दिखती हैं, फिर बात वेस्टर्न की हो या इंडियन की. वह आज यानी 21 नवंबर, गुरुवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए इस अवसर पर देखें नेहा के कुछ खूबसूरत लुक्स.

वेलवेट लहंगा

नेहा इस ब्राउन बेलवेट लहंगा सेट में अपनी हॉटनेस से सबको दीवाना बना रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली और खूबसूरत चांदबाली के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में अगर आप ठंड से बचते हुए ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो नेहा के इस लहंगे से आइडिया ले सकती हैं.

प्रिंटेड लहंगा

नेहा महरून कलर की प्रिंटेड लहंगा स्टाइल साड़ी में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इस ट्रेंडी आउटफिट को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज और फुल स्लीव्स श्रग के साथ कैरी किया. वेडिंग फंक्शन में अगर आप स्टाइल के साथ एलिगेंस का तड़का लगाना चाहती हैं तो नेहा का यह आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है.

ऑफव्हाइट लहंगा

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस ऑफव्हाइट लहंगे में नेहा की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. इस पेस्टल खूबसूरत लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली और बेहद लाइट ऑर्गेंजा चोली के साथ पहना. शादी सीजन में अगर आप स्टाइल क्ववीन की तरह दिखना चाहती हैं तो नेहा का यह लहंगा एक अच्छा ऑप्शन है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Sabarmati Report: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विरोध करने वालों पर साधा निशाना

गौतम अदाणी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अमेरिका से लेकर भारत तक हड़कंप; शेयर बाजार धड़ाम