Viral Video: आज के दौर में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना आम सी बात हो गई है. बहुत कम ऐसा होता है कि फूड ऑर्डर करते समय हम डिलीवरी एजेंट के बारे में या उनको होने वाली परेशानियों के बारे में सोचते हो. ऐसे में गुजरात के राजकोट से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रचना सराटे नाम की एक महिला अपने बच्चे के साथ घर-घर जाकर फूड डिलीवरी करती दिखाई दे रही है.
अपने बच्चे के साथ करती हैं डिलीवरी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक मां अपने बच्चे के साथ बाइक पर घर-घर जाकर फूड डिलीवरी कर रही है. यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है जिसे देखने के बाद से लोग महिला की जमकर तीरीफ कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि महिला अपने बच्चे को छोड़कर नौकरी पर नहीं जा सकती थी जिसके लिए उसने फूड डिलीवरी का विकल्प चुना.
महिला ने शेयर किया अनुभव
महिला ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मैंने कई जगहों पर नौकरी ढूंढने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि मेरा एक बच्चा है. फिर मैंने सोचा मेरे पास बाइक है, तो मैं अपने बच्चे को काम पर क्यों नहीं ले जा सकती? वीडियो में महिला ने आगे बताया कि वह होटल मैनेजमेंट की छात्रा है जिसे शादी के बाद नौकरी ढूंढने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आखिर में उसे जौमेटो डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिला. बता दें कि महिला सिर्फ एक महीने के अधिक समय से डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर रही है.