Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है. ग्रेप-4 लागू करने के बाद भी प्रदूषण पर कंट्रोल नहीं हो सका है. हर दिन AQI बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली की हवा जहरीली होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर कृत्रिम वर्षा कराने की अपील की है.
आर्टिफिशियल रेन ही एक उपाय
गोपाल राय ने कहा कि पिछले 3 दिनों से बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पूरे उत्तर भारत में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रदूषण को कम करने के लिए हमने प्राइवेट से लेकर कमर्शियल गाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने का अब एक ही उपाय है और वो आर्टिफिशियल रेन है . गोपाल राय ने कहा कि कृत्रिम वर्षा कराने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इसके लिए इमरजेंसी मीटिंग करने के लिए चिट्ठी लिख रहा हूं.
केंद्र सरकार को बनाया निशाना
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने पहली चिट्ठी 30 अगस्त को, दूसरी 10 अक्टूबर, फिर 23 अक्टूबर को लिखी थी, लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया. बार बार गुहार लगाने के बाद अक्टूबर में केंद्रीय कृषि और पर्यावरण मंत्री के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली आज मेडिकल इमरजेंसी से गुजर रही है. दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज केंद्र में ऐसी सरकार बैठी है जो बार-बार अपील करने के बाद भी केंद्र सरकार के पास इतना समय नहीं है कि वो बैठक बुलाए, आर्टिफिशियल रेन को मंजूरी मिलना तो दूर की बात है.