Nayanthara Latest Saree Collection: नयनतारा साउथ इंडियन सिनेमा की क्वीन हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती और बिजनेस सेंस के लिए भी मशहूर हैं. नयनतारा ने एंटरटेंमेंट के साथ-साथ ब्यूटी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. एक्ट्रेस आज यानी 18 नवंबर, सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर आज हम आपके लिए नयनतारा के कुछ ऐसे शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप उनकी खूबसूरत अदाओं पर फिदा हो जाएंगे.
बेज साड़ी
सिल्क वर्क वाली इस बेज साड़ी में नयनतारा बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पेयर किया. पार्टी-फंक्शन के लिए अगर आप लाइट और स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं तो नयनतारा की यह साड़ी परफेक्ट है.
लाल साड़ी
इस लाल रंग की सिल्क साड़ी में नयनतारा स्वर्ग की अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज, ट्रेडिशनल गोल्डन झुमके और गजरे के साथ कैरी किया. वेडिंग सीजन में अगर आप पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक अचीव करना चाहती हैं तो नयनतारा की यह साड़ी कमाल है.
पीली साड़ी
नयनतारा साटन की इस पीली साड़ी में स्टाइल के साथ खूबसूरती का तड़का लगा रही हैं. इस सिंपल शाइनी साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज, गोल्डन-ग्रीन चोकर और स्टड ईयररिंग्स के साथ पहना. भाई, दोस्त या बहन की शादी में आप कुछ वाइव्रेंट पहनना चाहती हैं तो नयनतारा की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.
ऑर्गेंजा साड़ी
इस पेस्टल पीच ऑर्गेंजा साड़ी में नयनतारा के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, गोल्डन ज्वेलरी, मैसी हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. अगर आप आउटफिट के साथ ट्रेंड में रहना चाहती हैं तो नयनतारा की यह साड़ी डिजाइन बेस्ट है.