in

जानिए कौन है रघुविंदर शौकीन जिनपर अरविंद केजरीवाल ने लगाया दांव? कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद लिया फैसला

Delhi Politics : दिल्ली कैबिनेट से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद लगातार चर्चा होने लगी कि अब अगला मंत्री कौन होगा. लेकिन दिल्ली सरकार ने इस मु्द्दे को सुलझा लिया है और रघुविंदर शौकीन को अगला मंत्री बनाने का फैसला किया है.

Delhi Politics : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने AAP का दामने छोड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य BJP की मौजदूगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. कैलाश गहलोत परिवहन, WCD, गृह, प्रशासनिक सुधार और आईटी जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे. कैलाश गहलोत की तरफ से इस्तीफा देने के बाद सवाल खड़ा हो गया था कि अब दिल्ली सरकार में अगल मंत्री कौन होगा? लेकिन इसका फैसला ले लिया गया और नागलोई जाट से विधायक रघुविंदर शौकीन को नया मंत्री बनाया गया है.

जानें क्या बोले कैलाश गहलोत

दिल्ली में BJP की कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि मैं किसी के दबाव में होकर BJP में शामिल हुआ हूं तो मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि मैंने कभी कोई काम दबाव में आकर नहीं किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे अपने पत्र में मंत्रिपरिषद से तुरंत इस्तीफा दे दिया और एक दूसरे पत्र में AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया और यह पत्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया था.

70 विधानसभा सीटों में से 10 पर जाट का प्रभाव

कैलाश गहलात का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वह नजफगढ़ से विधायक थे जहां पर जाट समुदाय की संख्या अच्छी-खासी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 10-15 सीटों पर जाट वोटर्स का सीधा प्रभाव है. ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने जाट के बदले जाट रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाने का फैसला किया है. पार्टी परसेप्शन के मामले में BJP से पिछड़ना नहीं चाहती है इसलिए बीते दिनों पहले AAP कांग्रेस के पूर्व विधायक को पार्टी ज्वाइन कराई थी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तमाम मुश्किलों के बाद कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को मिल ही गई रिलीज की तारीख, अब थिएटर्स में होगा हंगामा

Nayanthara Birthday: ‘साउथ क्वीन’ नयनतारा के लेटेस्ट साड़ी लुक्स हैं कमाल, इन तस्वीरों को देख हार बैठेंगे दिल