Sapna Chaudhary Saree Looks: सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं. वह देशभर में अपने दिलकश अंदाज और शानदार डांस मूव्स के लिए जानी-जाती हैं. अपने टैलेंट के दम पर सपना को बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में भी पहचान मिली. फैन्स उनके डांस ही नहीं, बल्कि खूबसूरती पर भी फिदा हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सपना चौधरी का ऐसा शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी, पार्टी या किसी फंक्शन में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें सपना के खूबसूरत साड़ी लुक्स.
सिल्क साड़ी
सपना चौधरी ऑफव्हाइट कलर की इस सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने गोल्डन-ग्रीन ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ियों के साथ कैरी किया. अगर आप शादी-फंक्शन में रॉयल लुक अचीव करना चाहती हैं तो सपना की तरह सिल्क साड़ी का चुनाव करें.
ऑर्गेंजा साड़ी
सपना इस पेस्टल पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं.फ्लोरल प्रिंट वाली इस साड़ी को उन्होंने वी नेक वाले मैचिंग ब्लाउज गोल्ड की ज्वेलरी के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में अगर आप हल्की-फुल्की साड़ी में खूबसूरती बिखेना चाहती हैं तो सपना की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.
टिश्यू साड़ी
बेज कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में बेहद गॉर्जियस और एलिगेंट दिख रही हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. सहेली या दोस्त की शादी में अगर आप ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो सपना की यह साड़ी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है.