in ,

National Press Day: क्यों है नेशनल प्रेस डे इतना खास, इस बार क्या रही इसकी थीम?

National Press Day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार प्रेस के महत्व को रेखांकित करना है.

National Press Day: लोकतंत्र में मीडिया को ‘चौथा स्तंभ’ माना जाता है, जो जनता को शिक्षित करने, सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाने और जागरूकता बढ़ाने जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाने की मुख्य वजह भारत में प्रेस की स्वतंत्रता का जश्न मनाना और लोकतांत्रिक समाज में पत्रकारों के महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है. यह दिन प्रेस की नैतिक जिम्मेदारियों की याद दिलाता है और साथ ही जनता की राय को आकार देने का भी काम करता है.

प्रेस परिषद

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुरुआत 16 नवंबर, 1966 को हुई थी. इस दिन को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की याद में मनाया जाता है. भारतीय प्रेस परिषद एक वॉच डाग के रूप में काम करता है. ये दिन प्रेस को जिम्मेदार, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने का आह्वान करता है.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस थीम 2024

इस साल राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 की थीम “प्रेस की बदलती प्रकृति” है जो मीडिया परिदृश्य की विकसित गतिशीलता को दर्शाता है.

भारतीय प्रेस का इतिहास

राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करने के महत्व पर प्रकाश डालता है. साल 1966 में भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिशों पर की गई थी जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए नैतिकता बनाए रखने और मध्यस्थता करने के लिए एक वैधानिक निकाय की आवश्यकता पर जोर दिया गया था. अपनी स्थापना के बाद से प्रेस परिषद ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और नैतिक पत्रकारिता प्रथाओं को बढ़ावा देते हुए विकास किया है.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का महत्व ?

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों को याद दिलाना है. यह दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, ईमानदारी और जिम्मेदारी की आवश्यकता को समझाता है. साथ ही समाज में जागरूकता पैदा करता है. इस दिन का उद्देश्य मीडिया के अधिकारों और काम के बीच संतुलन बनाना है.

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कौन होता है सम्मानित?

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उन पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. पत्रकारों की मेहनत और योगदान को सम्मान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है.

नेशनल प्रेस डे की विशेषताएं

राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज़ाद और जिम्मेदार प्रेस के प्रतीक के रूप में काम करता है. यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए बेहद महत्तवपूर्ण हैं.
हर साल राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन परिषद एक खास थीम जारी करती है जो स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के महत्व को दर्शाती है. साथ ही इस अवसर पर पत्रकारिता में सर्वोच्चय योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं. नेशनल प्रेस डे के दिन एक विशेष स्मारिका जारी की जाती है जो पत्रकारिता में होने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालती है.

मोहन यादव ने दी बधाई

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से इस दिन पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में आपकी भूमिका सजग प्रहरी की है. निष्पक्ष एवं मुखर होकर लोकतंत्र को सशक्त में साधनारत सभी पत्रकार बंधु प्रशंसा के पात्र हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJP कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र, कहा- पोलिंग बूथ को जीतने पर ध्यान केंद्रित करें

नहीं बनेगी शाहिद कपूर की ‘अश्वत्थामा’! ओवर बजट होने की वजह से मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला