Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कार्तिक, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अभी भी थिएटर्स में मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 219 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जहां कार्तिक आर्यन और विद्या बालन इस फ्रैंचाइजी से पहले ही जुड़े हुए थे तो वहीं, इस बार माधुरी की एंट्री फिल्म में एक दम नई थी. ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी मल्लिका और मंजुलिका, और अंजुलिका और एसीपी राठौड़ के डबल रोल में हैं.
कैसे मिली माधुरी को फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ की बंपर कमाई के बीच माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो कुछ महीने पहले अनीस बज़्मी से मिलीं और बताया कि उन्हें ‘भूल भुलैया 2’ बहुत पसंद आई. इस मुलाकात के कुछ देर बाद अनीस का फोन आया और उन्होंने कहा- ‘मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, मेरी फिल्म में आपके लिए एक शानदार रोल है. उन्होंने आकर मुझे कहानी के बारे में बताया. माधुरी ने आगे बताया कहा कि ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे अपना रोल बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि इस फिल्म में मुझे कुछ अलग करने को मिलेगा.’
माधुरी-विद्या का डांस-ऑफ
1 नवंबर को रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ ने अब तक 219 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी और विद्या बालन के बीच ‘अमी जे तोमार 3.0’ पर डांस-ऑफ भी है. दोनों को फिल्म में कथक और भरतनाट्यम करते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के अलावा राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा भी अहम भूमिका में हैं..
यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files के बाद विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की ‘द दिल्ली फाइल्स’, जानें कब होगी रिलीज