in ,

Pushkar Mela 2024: ऊंट से ऊंचा घोड़ा ! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Pushkar Animal Fair 2024: मेले में मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा ‘कर्मदेव’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कर्मदेव पंजाब के मोहाली से मेले में शामिल हुआ है. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

Pushkar Mela 2024 - An Exploration Of Rajasthan's Mystic WorldPushkar Mela 2024 : इन दिनों राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर धाम में अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है. इस मेले में एक से बढ़कर एक पशु शामिल हुए हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेले में मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा ‘कर्मदेव’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कर्मदेव पंजाब के मोहाली से मेले में शामिल हुआ है. घोड़े के मालिक ने दावा किया है कि यह भारत का सबसे ऊंचा घोड़ा है, जिसकी हाइट 6 फीट है.

क्यों बना कर्मदेव आकर्षण का केंद्र ?

घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह का कहना है कि कह सकते हैं कि आज की डेट में कर्मदेव और ब्रह्मदेव आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसकी वजह है कि यह 72 इंच ऊंचा है. लोगों को एक टालेस्ट घोड़ा देखने की क्योरिसिटी होती है. अक्सर जब हम सुबह टेंट खोलते हैं तो घोड़े को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है. हैरान करने वाली बात है कि मात्र 4 साल और 3 महीने के कर्मदेव की 11 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. देखा जाए तो कर्मदेव की कीमतरोल्स रॉयस कार से ज्यादा है. कर्मदेव की इतनी ऊंची बोली लगने के बाद भी मालिक ने उसकी शानदार खूबियों और कद का हवाला देते हुए उसे बेचने से मना कर दिया है.

क्या है कर्मदेव की खासियत ?

घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह ने आगे कहा कि देखा जाए तो जब हम घोड़े के साइज पर जाते हैं तो आमतौर पर उसकी ब्यूटी कम हो जाती है. लेकिन कर्मदेव साइज में ऊंचा होने के साथ-साथ सुंदर भी है. यही इसकी खासियत है. फिर जब कर्मदेव के मालिक से पूछा गया कि अभी तक इसकी कितनी कीमत लग चुकी है? इसके जवाब में घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह ने बताया कि जब कर्मदेव के 2 दांत थे तो उन्हें 7 से सवा सात करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. लेकिन इसकी उनके पास कोई और ब्रीड नहीं है इसलिए इसे नहीं बेचने का मन बनाया. हालांकि, घोड़ियां प्रेग्नेंट अभी प्रेग्नेंट है. कर्मदेव की नस्ल और हैरान करने वाले कद ने उसे खास घोड़ा बना दिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दोगुना जुर्माना लगाने के बाद भी किसानों पर नहीं हुआ असर, पराली जलाने के 7 हजार से अधिक मामले आए सामने

दो दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ, दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हुआ आयोजन