in ,

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाले भारत के फैसले पर अमेरिका की एंट्री! जानें क्या बोला सुपरपावर देश

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में भारत की तरफ मना करने के बाद पड़ोसी देश के होश उड़ गए हैं. साथ ही टू्र्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेलने को लेकर BCCI ने ICC से जवाब मांगा है.

ICC Champions Trophy 2025 : दुनिया में सबसे ज्यादा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी काफी चर्चाओं में बनी है, क्योंकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित में हो रही है और भारत ने वहां पर खेलने से साफ मना कर दिया है और पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं. वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर भारत के फैसले के बाद दखल देने से साफ मना कर दिया है. अमेरिका ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि खेल के मामले में वह किसी भी प्रकार का दखल नहीं देना चाहता है.

क्या पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी?

चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में अमेरिका की तरफ से दखल देने से मना करने के बाद यह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के उप-प्रकवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि दोनों देशों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में खुद बात करने दें. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जवाब मांगा है.

दो देशों के बीच स्थापित करता है अच्छा संबंध

वहीं, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है. हाइब्रिड मडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत अपने सभी दुबई में खेलगा और अगर भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो यह UAE में आयोजित किया जाएगा. दूसरी तरफ वेदांत पटेल ने कहा कि किसी दो देशों के लिए खेल काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह दोनों के बीच एक अच्छा संबंध भी स्थापित करता है, कई बार तो खेल राजनीतिक संबंधों को अच्छा करने में काफी मदद करता है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Guru Nanak Jayanti 2024: इस आसान रेसिपी से घर पर ही तैयार करें गुरुद्वारे जैसा स्वादिष्ट कड़ा प्रसाद

Bhool Bhulaiyaa 3 की छप्पर फाड़ कमाई के बीच वायरल हुआ माधुरी दीक्षित का चौंकाने वाला बयान