in

दोगुना जुर्माना लगाने के बाद भी किसानों पर नहीं हुआ असर, पराली जलाने के 7 हजार से अधिक मामले आए सामने

Stubble Burning : पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 418 ताजा घटनाएं सामने आने के साथ ही राज्य में पराली जलाने की घटनाओं ने 7,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.

Stubble Burning : पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना लगाने के बाद किसानों पर इसका असर होता नजर नहीं आ रहा है. पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 418 ताजा घटनाएं सामने आने के साथ ही राज्य में पराली जलाने की घटनाओं ने 7,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे एयर क्वालिटी हर दिन खराब होते जा रही है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को एयर क्वालिटी ‘खराब’कैटेगरी में दर्ज की गई.

कहां कितने मामने आए सामने

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर से 11 नवंबर तक पंजाब में पराली जलाने की कुल 7,029 घटनाएं सामने आई हैं. जारी किए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को संगरूर में पराली जलाने के 103 मामले दर्ज हुए, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है. इसके बाद फिरोजपुर में 72, मुक्तसर में 46, मोगा में 40, मनसा में 37, फरीदकोट में 29 और बठिंडा में 24 मामले दर्ज किए गए. वहीं, गुरदासपुर और एसबीएस नगर जिलों में पराली जलाने के सबसे कम, एक-एक मामले दर्ज किए गए.

3 हजार मामले आए सामने

पंजाब में तीन नवंबर से अब तक खेतों में आग लगाने के करीब 3,000 मामले सामने आ चुके हैं. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार चंडीगढ़ में सोमवार शाम सात बजे एक्यूआई 331 दर्ज किया गया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झारखंड में थम गया चुनावी शोर, 43 सीटों पर चुनाव प्रचार बंद

Pushkar Mela 2024: ऊंट से ऊंचा घोड़ा ! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश