in ,

झारखंड में थम गया चुनावी शोर, 43 सीटों पर चुनाव प्रचार बंद

Jharkhand Election 2024: झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर पहले चरण के चुनाम के लिए प्रचार थम गया है.

Jharkhand Election 2024: झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.कुल 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को मतदान करेंगे.

20 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित

बता दें कि पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 43 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में बनाए गए हैं.

इन मतदान केंद्रों पर पहले ही खत्म हो जाएगी वोटिंग

अधिकारियों ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सोमवार को 194 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है. शेष बचे 31 बूथों पर मंगलवार को मतदान कर्मी भेजे जायेंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि, 950 मतदान केंद्रों पर समय शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि 24 बूथ पर दिव्यांग लोगों को तैनात किया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसे राम गोपाल वर्मा, फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज

दोगुना जुर्माना लगाने के बाद भी किसानों पर नहीं हुआ असर, पराली जलाने के 7 हजार से अधिक मामले आए सामने