Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर कोई भी नेता नहीं बन सकता है.
अपरिपक्वता प्रदर्शित करते हैं
उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी का सम्मान करता हूं क्योंकि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता के संवैधानिक पद पर हैं. लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से वह अपरिपक्वता प्रदर्शित करते हैं. कांग्रेस ने उन्हें कई बार मौका दिया, लॉन्च और रीलॉन्च किया, लेकिन अब भी उनमें परिपक्वता की कमी है. विदेश में जाकर वो अपने ही देश को बदनाम करते हैं और ऐसा करके वो कभी भी नेता नहीं बन सकते हैं.
BJP के लिए देश पहले
वहीं, केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि प्रियंका गांधी का केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ना यह संकेत है कि राहुल गांधी की कीमत पर प्रचारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कभी भी आगे नहीं बढ़ सकती है और यही वजह है कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए गांधी परिवार सबसे पहले है, लेकिन BJP के लिए देश पहले है.
कांग्रेस का हो चुका है पर्दाफाश
किरेन रिजिजू ने पुणे में कहा कि BJP, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाली महायुति 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव में आसानी से जीत हासिल करेगी क्योंकि राज्य के अंदर कांग्रेस का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नागपुर में संविधान के नाम पर लोगों को नकली किताब बांटी अब उनकी पोल खुल गई है.