in ,

‘स्त्री’ के आगे ‘सिंघम’ और ‘रूब बाबा’ ने भी टेके घुटने, इस मामले में अभी भी नंबर 1 है श्रद्धा की फिल्म

Top 5 Biggest Bollywood Openings: अभी तक इस साल में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि, कमाई के मामले में अभी भी स्त्री का कोई मुकाबला नहीं कर पाया है.

Top 5 Biggest Bollywood Openings: दीवाली 2024 पर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्में रिलीज हुईं. भले ही दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं, लेकिन एक मामले में ये भी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ से बहुत पीछे हैं. दरअसल, इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की ही रही है. भले ही यह साल खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं और कुछ और बड़ी फिल्में भी रिलीज होनी हैं, लेकिन फिलहाल तो यह खिताब ‘स्त्री 2’ के पास ही है. ऐसे में आज हम आपके लिए इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

सबसे आगे स्त्री

हम पहले ही इस बात का जिक्र कर चुकी हूं कि इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब फिलहाल ‘स्त्री 2’ के पास ही है. इसने पहले दिन दुनियाभर में 64.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म की टोटल कमाई 11 करोड़ से ज्यादा की थी. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका में थे. वहीं, मेकर्स जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट लाने वाले हैं.

सिंघम की दहाड़

सबसे बड़ी ओपनिंग के मामले में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ दूसरे नंबर पर है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, फिल्म की टोटल कमाई 160 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. बात करें ‘सिंघम अगेन’ की स्टार कास्ट के बारे में तो अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी इस फैमिली एक्शन ड्रामा का अहम हिस्सा हैं.

रूह बाबा भी नहीं पीछे

सिंघम अगेन के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की. अब तक यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

ऋतिक रोशन का स्वैग

इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. वैसे तो फैन्स को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो पूरी नहीं हुईं. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 24.60 कोरड़ रुपये का ही बिजनेस किया. कमजोर कहानी के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

अक्षय कुमार भी लिस्ट में शामिल

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. भले ही फिल्म को लोगों ने खास पसंद नहीं किया लेकिन इसके बाद भी इसने पहले दिन 16.7 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले दिन के बाद फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता ही रहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का बिजनेस करके ही निपट ली.

यह भी पढ़ेंः Diljit Dosanjh Dil Luminati concert: अब दिल्ली वाले भी नाचेंगे दिलजीत की धुन पर, जानें कब और कहां होगा सिंगर का कॉन्सर्ट

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

त्योहार के बाद काम पर वापस लौटने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 500 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

Cough and Cold Remedies: सर्दी-खांसी में जल्द पाना चाहते हैं आराम तो तुरंत बनाकर पी लीजिए गर्मागर्म तुलसी की चाय