in ,

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ रुपये की कर दी मांग

Salman Khan Get Death Threat: सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है.

Salman Khan Get Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं. सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है. इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मैसेज में क्या का गया

मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मैसेज में यह कहा गया कि मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है तो 5 करोड़ रुपये दे या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगे और अगर सलामान ने ऐसा नहीं किया तो उसे जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.

आधी रात को आया मैसेज

पुलिस ने मुताबिक, धमकी भरा मैसेज सोमवार की रात को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है. अधिकारियों ने आधी रात के समय इस मैसेज को पढ़ा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सबसे पहले झारखंड के एक शख्स ने सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांग थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा से एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

इसके बाद सलमान खान को फिर से धमकी मिली थी. आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज के जरीए 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chhath से पहले दिल्ली में श्रद्धालुओं को की बढ़ाई टेंशन, यमुना में दिखा जहरीला झाग

क्या UP की नीति झारखंड में अपनाएगी BJP? CM योगी बोले- हमारी सरकार आते ही माफिया को बुल्डोजर करेंगे