in ,

53 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, 42 साल पहले इस फिल्म से किया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

Tabu : बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू आज यानी सोमवार को 53 साल की हो गईं हैं. उन्होंने 42 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

Tabu : बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम तबस्सुम हाशमी है. तब्बू ने बहुत ही छोटी उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाज़ार’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली साल 1991 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ से, जिसमें उनके साथ अजय देवगन लीड रोल में थे.

तब्बू की बेहतरीन फिल्में

तब्बू ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. ‘विजयपथ’ के बाद उन्होंने ‘माचिस’, ‘बॉर्डर’, ‘चीनी कम’, ‘अस्तित्व’, ‘चांदनी बार’, ‘हैदर’, ‘द नेमसेक’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दृश्यम 2’, ‘अंधाधुन’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं. इनमें दो नेशनल फिल्म अवार्ड, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2011 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

इन फिल्मों के लिए मिला अवॉर्ड

फिल्म ‘अस्तित्व’ और ‘चांदनी बार’ के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस और ‘चीनी कम’ और ‘हैदर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है. अब बात करें तब्बू के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो जल्द ही वह ‘अंधाधुंध 2’ और ‘गोलमाल 5’ जैसी बड़ी मूवी फ्रैंचाइजी में दिखाई देंगी. हालांकि, अभी तक इन फिल्मों की रिलोज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः Diljit Dosanjh Dil Luminati concert: अब दिल्ली वाले भी नाचेंगे दिलजीत की धुन पर, जानें कब और कहां होगा सिंगर का कॉन्सर्ट

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देशभर में सबसे खराब हुई दिल्ली की हवा, AQI 382 पर पहुंचा

छठ पूजा के लिए मिट्टी के चूल्हे बना रही मुस्लिम महिलाएं, कई सालों से कर रही हैं यह काम