in ,

हेमंत सोरेन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा – यहां न NRC लागू होगा और न ही UCC

Jharkhand Election: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में ना NRC चलेगा ना UCC चलेगा. सीएम ने कहा कि यहां सिर्फ CNT एक्ट, SPT एक्ट और PESA कानून लागू होगा.

Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी पलटवार का दौर शुरू हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में न NRC चलेगा न UCC चलेगा. सीएम ने कहा कि यहां सिर्फ CNT एक्ट, SPT एक्ट और PESA कानून लागू होगा.

‘केवल घर परिवार को तोड़ने में लगे हैं’

दरअसल, गढ़वा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि BJP के लोग केवल घर परिवार को तोड़ने में लगे हुए है. ये लोग केवल विषैला जहर उगलते हैं. इन लोगों से बच के रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह लोग मिलकर यहां के बेटे, आदिवासी-मूलवासी को हटाना चाहते हैं. ये लोग अजीब-अजीब कानून बनाकर हम पर बौद्धिक तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि इसलिए मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि अपने बच्चों को पढ़ाईए .

अमित शाह ने क्या कहा था ?

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि झारखंड में UCC लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा मोदी सरकार करेगी. उन्होंने कहा था कि घुसपैठिए हमारी बहन-बेटियों को फुसला कर उनसे शादी कर लेते हैं और फिर उनके जमीन को हड़प लेते हैं. लेकिन हम आपसे वादा करते हैं कि ऐसा कानून लाएंगे कि किसी घुसपैठिए के नाम जमीन ट्रांसफर नहीं होगी और अगर किसी ने हड़प भी रखी है तो उसे वापस देना होगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जरूरतमंद के साथ खुशियों को साझा कर जीवन में दे सकारात्मक ऊर्जा का संदेश :अरविंद चौरसिया

देशभर में सबसे खराब हुई दिल्ली की हवा, AQI 382 पर पहुंचा