in ,

सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूट पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

Delhi Police Advisory: दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्तूबर को दिल्ली में होने जा रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी.

Delhi Police Advisory: पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्तूबर को दिल्ली में होने जा रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जारी किए गए एडवाइजरी के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होनेवाले लाइव म्यूजिक कन्सर्ट ‘दिल लुमिनाती’ को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.

ट्रैफिक को अलग रूट पर किया गया डायवर्ट

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक को अलग रूट पर डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि शनिवार और रविवार को भीड़भाड़ से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से पूरे बीपी मार्ग पर 26 और 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर अगर जरूरी न हो तो न जाएं.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कैसे मिलेगी एंट्री

.दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट में आने के लिए आपको गेट नंबर 2,56,14 और 16 से एंट्री मिलेगी.
.गेट नंबर 1 और 15 को आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया है .इसके साथ ही जेएलएन स्टेडियम कॉम्पलेक्स, सीजीओ कॉम्पलेक्स, सुनहरी पुल्ला बस डिपो, सेवा नगर बस डिपो और कुश नल्ला में आप अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Flop Actor: वो एक्टर्स जिन्होंने धमाकेदार डेब्यू तो किया फिर अचानक हो गए इंडस्ट्री से गायब

Diwali 2024 Poojan: आखिर क्या है ‘बही-खाता’ ? दीवाली पूजन से क्या है इसका खास कनेक्शन