Ishita Dutta Saree Designs: इशिता दत्ता टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इशिता ने अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ में ‘अंजू सलगांवकर’ का रोल निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की. एक्ट्रेस आइए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन पर फैन्स भर-भरकर प्यार लुटाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इशिता दत्ता की ऐसी साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे दीवाली पर पहनने के लिए आइडिया लिया जा सकता है.
प्रिंटेड साड़ी
एक्ट्रेस इशिता दत्ता इस ऑफव्हाइट प्रिंटेड साड़ी में कमाल की दिख रही हैं. चिकन कढ़ाई बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वीनेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज और सिल्वर ईयररिंग्स के साथ पहना. इशिता की यह लाइट वेट साड़ी दीवाली पर पहनने के लिए शानदार है.
बेज साड़ी
इशिता दत्ता बेज कलर की इस सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पिंक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज और कुंदन की गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया. दीवाली के लिए अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस की यह साड़ी बेस्ट है.
रेड साड़ी
रेड कलर की इस शिफॉन साड़ी में इशिता फैन्स के दिलों को दीवाना बना रही है. सेक्विन वर्क वाली इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर नेकपीस को कैरी किया. दीवाली पर यूनीक लुक अचीव करने के लिए इशिता की इस साड़ी से आइडिया लिया जा सकता है.
साटन साड़ी
इशिता ब्लैक कलर की इस साटन साड़ी में एकदन फेस्टिव रेडी नजर आ रही हैं. मल्टीकलर बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वी नेक ब्लाउज, गोल्डन ज्वेलरी और रेड रोज के साथ कैरी किया. दीवाली पर अगर आप इशिता जैसी साड़ी पहनकर तैयार होंगी तो खूब तारीफें बंटोरेंगी.