in ,

कैमरा, रैम-रोम ही नहीं चेक करनी होगी SAR वैल्यू, खतरनाक है Mobile Phone का रेडिएशन?

How To Check SAR Value : मोबाइल फोन खरीदने के लिए ग्राहक अक्सर अपना बजट देखते हैं. इसके बाद वह इस बजट में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और अन्य फीचर देखते हैं. हालांकि, हमें इसकी SAR Value भी चेक करनी चाहिए.

How To Check SAR Value : आमतौर पर स्मार्टफोन खरीदते समय लोग उसका कैमरा, रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर जैसी चीजों को देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसके रेडिएशन लेवल को चेक करना भी बेहद जरूरी है. दरअसल, हर स्मार्टफोन का एक तय रेडिएशन लेवल होता है. कई एक्सपर्ट्स भी बताते हैं कि अगर स्मार्टफोन एक लेवल से ज्यादा रेडिएशन कर रहा है तो इससे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. कुल मिलाकर यह जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त रेडिएशन का लेवल जरूर चेक करें. इसे चेक करने के लिए SAR वैल्यू निकालना आना चाहिए और SAR वैल्यू से स्मार्टफोन ही रेडिएशन लेवल चेक किया जा सकता है. अब जानेंगे कि SAR वैल्यू क्या है? हम अपने स्मार्टफोन की SAR वैल्यू कैसे पता कर सकते हैं?

SAR वैल्यू क्या होती है?

SAR मानक मोबाइल फोन द्वारा उत्सर्जित रेडियो फ्रीक्वेंसी का मूल्यांकन करने में मदद करता है. मोबाइल फोन रेडिएशन के स्तर की जांच करने के दौरान SAR वैल्यू का उपयोग किया जाता है. SAR वैल्यू वह दर होती है जो फोन से निकलने वाले रेडिएशन और इंसान के शरीर द्वारा सोखने वाली तरंगों को मापता है. ये तरंगे खून में मौजूद टिशू द्वारा सोखी जाती है.

मोबाइल फोन की कौन सी SAR वैल्यू सुरक्षित है?

भारत में दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन के लिए SAR वैल्यू 1.6 W/kg तय की है. यहां वॉट/किलोग्राम से मतलब है कि 1 किलोग्राम टिशू अधिकतम 1.6 वॉट तरंगों को ही सोख सकता है. इससे ज्यादा फोन की SAR वैल्यू से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. हालांकि SAR वैल्यू को लेकर अलग-अलग देशों ने अपने अलग स्टैंडर्ड तय किए हैं.

यह भी पढ़ें : Salman Khan News: सलमान खान की हत्या की साजिश का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन ?

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Alia Bhatt ठुकरा चुकी हैं सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने का ऑफर, इस फिल्म ने कमाए थे 400 करोड़

दीवाली में Flight से घर जाने वालों की मौज! जानिए कहां-कितना किराया?