in ,

Ghaziabad Railway Employee Death: रेलवे कर्मचारी के मौत पर विरोध, कई ट्रेनों की बाधित हुई सेवा

Ghaziabad Railway Employee Death: गाजियाबाद में रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद से गुस्साए कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.

Ghaziabad Railway Employee Death: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) से दर्दनाक खबर सामने आई है. बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है जिसके बाद से गुस्साए रेलवे कर्मचारी विरोध में उतर आए जिसके बाद दिल्ली आने-जाने वाली सभी ट्रेनें को रोक दिया गया था. इस घटने के चलते वंदे भारत (Vande Bharat) और राजधानी एक्सप्रेस ( Rajdhani Express) जैसी ट्रेनें भी ट्रैक पर खड़ी रहीं जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला गाजियाबाद के गौशाला रेलवे फाटक के पास हुआ जिसमें एक ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, जिसके बाद से गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने यह प्रदर्शन उनकी सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर था. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों ने लोको पायलट पर ट्रेन चलाने में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जब ट्रेन आई तो वह कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर चल रहा था पर लोको पायलट ने हॉन नहीं बजाया.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करवा चौथ पर दुर्लभ महासंयोग: 5 राजयोग से मिलेगी सुहागिनों को खास सौगात!

Aligarh News: छोटी सी कहासुनी ने ली पिता की जान, कलयुगी बेटे ने उतारा मौत से घाट