in ,

दीवाली में Flight से घर जाने वालों की मौज! जानिए कहां-कितना किराया?

Good News: इस फेस्टिव सीजन फ्लाइट से सफर करने वालों की मौज होने वाली है. कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है.

Good News: दीवाली फेस्टीवल के दौरान फ्लाइट से घर या फिर कारोबार के लिए आना-जाना पिछले साल के मुकाबले सस्ता होगा. इसका बड़ा कारण यह है कि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हाल ही में आई गिरावट को हवाई टिकट की कीमतों में कमी का कारण माना जा रहा है. तो इस बार दीवाली पर फ्लाइट से घर या अन्य काम से आने-जाने वाले लोगों की मौज होने वाली है. आज जानेंगे कि पिछले साल के मुकाबले किराया कितना कम हुआ है? साथ ही फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों को कितना फायदा हो सकता है?

इस साल दीवाली पर हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले काफी कम होने वाला है. विमान कंपनियों ने अपनी क्षमता का काफी विस्तार किया है. साथ ही तेल की कीमतों में हालिया कटौती से भी एयरलाइंस को हवाई किराया सस्ता करने में मदद मिली है. हवाई किराए में सबसे अधिक 38 प्रतिशत की गिरावट बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान में आई है, जो पिछले साल के मुकाबले 10,195 रुपये से घटकर 6,319 रुपये रह गई है.

Ixigo ने बताई हवाई किराए में गिरावट की वजह

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिनों के अग्रिम खरीद तिथि के आधार पर एकतरफा औसत किराये की हैं. साल 2023 में यह समयावधि 10 -16 नवंबर के बीच थी, जबकि इस साल यह 28 अक्टूबर-3 नवंबर है. यह दीवाली के आसपास का समय है.

क्यों किराये में आई गिरावट?

कई सर्वे में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है. हाल ही में एक मीडिया एजेंसी को इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दीवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था. उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्य तौर से Go First एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था.

यह भी पढ़ें : कैमरा, रैम-रोम ही नहीं चेक करनी होगी SAR वैल्यू, खतरनाक है Mobile Phone का रेडिएशन?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैमरा, रैम-रोम ही नहीं चेक करनी होगी SAR वैल्यू, खतरनाक है Mobile Phone का रेडिएशन?

करवा चौथ पर दुर्लभ महासंयोग: 5 राजयोग से मिलेगी सुहागिनों को खास सौगात!