Aligarh News: कहते हैं बेटा पिता के बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन यहां तो कलयुगी बेटे ने पिता की ही जान लेली. दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां थाना लोधा क्षेत्र के गांव लहौसरा में फोज से रिटायर हुए पिता की कलयुगी बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी. घर में चारपाई पर बैठे 74 साल के बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे को गाली देने से रोका तो बेटे ने बिना सोचे समझे लाइसेंसी धारी बंदूक से पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ही थी, लेकिन आरोपी बेटा फरार हो चुका था.
फरार बेटे की जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंतचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वही पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी बेटे के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है.
परिजनों ने किया बड़ा खुलास
दरअसल पूरा मामला थाना लोधा क्षेत्र के गांव लहौसरा का है. जहां एक पूर्व सैनिक कलयुगी बेटे ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए गाली देने से रोक रहे पिता की गर्दन में गोली मार का निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि फौज से रिटायर हुआ पूर्व सैनिक बेटा किशनपाल सिंह और उसके 74 साल के बुजुर्ग पिता बनी सिंह दोपहर में अपने खेतों पर काम कर रहे थे.